स्वातंत्र्य दिन हिंदी भाषण 1

मेरा प्यारा वतन | 15 अगस्त हिंदी भाषण | 15 ऑगस्ट छोटी हिंदी भाषणे | स्वातंत्र्य दिन हिंदी भाषण | स्वातंत्र्य दिन हिंदी माहिती | 15 August Hindi Speech

यह देश वह देश है जंहा माताएं भगवान को गोदी में खिलाती हैं । हमारे देश का नाम राजा भरत के नाम पर पड़ा जो राजा दुष्यंत और रानी शंकुन्तला के पुत्र थे । इसका प्राचीन नाम आर्यावर्त है । अंग्रेजों ने इसे इंडिया नाम दिया । भारत एक विशाल देश है । कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारा देश एक है ।

विभिन्न जातियों और धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं । हरिद्वार, काशी, मथुरा, द्वारिका आदि अनेक तीर्थस्थल हैं । हमारे देश कि राजधानी दिल्ली है । भारत एक कृषि प्रधान देश है । इसे त्योहारों का देश भी कहा जाता है । भारत का मुख्य त्योहार दीपावली है । इस त्योहार को भगवान राम के अयोध्या आने की ख़ुशी में मनाया जाता है ।

भारत में कई प्रकार कि फसलें उगती हैं । अन्न कि दृष्टि से हमारा देश आत्म-निर्भर है । अंग्रेजों ने हमारे देश पर लगभग 200 साल राज किया और हमारे देश का बहुत शोषण किया । हमारे देश को आजादी 15 अगस्त 1947 में मिली ।

हमारा देश पहले सोने कि चिड़िया कहलाता था | आजादी मिलने के बाद भारत ने कई क्षत्रों में बहुत उन्नति की । भारत महापुरषों कि कर्मस्थली रहा है । भगवान राम, कृष्ण, बुद्ध, महावीर, गुरु नानक जी आदि इसी देश में हुए हैं ।

आज भारत मैं लोकतंत्र है। यह एक धर्म-निरपेक्ष देश है और संविधान ने हर नागरिक को समान अधिकार दिए हैं। तिरंगा हमारे देश कर राष्ट्रीय ध्वज है ।

कवि जयशंकर के शब्दों में...

अरुण यह मधुमय देश हमारा,

हेम कुम्भ ले उषा सवेरे,

भरती ढुलकातो सुख,

मंदिर उंघते रहते रजनी भर,

जग-जग कर तारा'।

संकलन : गिरीश दारुंटे, मनमाड-नाशिक

Previous Post Next Post