शिक्षक दिन शायरी | शिक्षक दिन भाषणे | शिक्षक दिन छोटी भाषणे | शिक्षक दिन मराठी माहिती | Teachers Day Marathi Short Speeches | गिरीश दारुंटे मनमाड | Girish Darunte Manmad

शिक्षक दिन शायरी

DOWNLOAD PDF HERE

गुरूदेव के श्रीचरणों में

श्रद्धा सुमन संग वंदन ।

जिनके कृपा नीर से

जीवन हुआ चंदन ।

गुमनामी के अंधेरे में था

पहचान बना दिया ।

दुनिया के गम से

मुझे अनजान बना दिया ।

उनकी ऐसी कृपा हुई

गुरू ने मुझे एक अच्छा

इंसान बना दिया ।

धरती कहती, अंबर कहते,

कहती यही तराना ।

गुरू आप ही वो पावन नूर हैं,

जिनसे रौशन हुआ जमाना ।

गुरु का महत्व कभी न होगा कम,

भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,

वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,

पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान ।

हमारा मार्गदर्शक बनके

हमें प्रेरित करने,

और हमें वो बनाने के लिए

जो कि हम आज

शिक्षक आपका धन्यवाद ।

गुरु बिना ज्ञान कहाँ,

उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ।

गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,

उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ ।

दीपक सा जलता है गुरु,

फैलाने ज्ञान का प्रकाश ।

न भूख उसे किसी दौलत की,

न कोई लालच न आस ।

गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,

भले कर ले कितनी भी उन्नति हम ।

वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,

पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान ।

अज्ञानता को दूर करके

ज्ञान की ज्योत जलाई है ।

गुरुवर के चरणों में रहकर

हमने शिक्षा पाई है ।

गलत राह पर भटके जब हम,

तो गुरुवर ने राह दिखाई है ।

ले गए आप इस स्कूल को

उस मुकाम पर,

गर्व से उठते हैं हमारे सर,

हम रहे ना रहे कल ।

याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल,

हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।

सही क्या है ? गलत क्या है ?

ये सबक पढ़ाते हैं आप,

झूठ क्या है ? सच क्या है ?

ये बात समझाते हैं आप,

जब सूझता नहीं कुछ भी,

राहों को सरल बनाते हैं आप।

तुमनेही सिखाया

ऊँगली पकड़ कर चलना ।

तुमनेही सिखाया

कैसे गिरने के बाद सम्भलना ।

तुम्हारी वजह से आज

हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,

आज शिक्षक दिवस के दिन

करते है आभार सलाम से ।

संकलन : गिरीश दारुंटे, मनमाड-नाशिक

--------------------------------

इतरही उपयुक्त माहिती

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

👨🏻‍🏫 शिक्षक दिन मराठी सूत्रसंचालन

👨🏻‍🏫 डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जीवन

👨🏻‍🏫 डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन -परिचय

👨🏻‍🏫 डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन हिंदी

👨🏻‍🏫 शिक्षक दिन मराठी भाषण 1

👨🏻‍🏫 शिक्षक दिन मराठी भाषण 2

👨🏻‍🏫 शिक्षक दिन कविता

👨🏻‍🏫 शिक्षक दिन शायरी

👨🏻‍🏫 शिक्षक दिन हिंदी भाषण 1

👨🏻‍🏫 शिक्षक दिन हिंदी भाषण 2

👨🏻‍🏫 शिक्षक दिन इंग्रजी भाषण 1

👨🏻‍🏫 शिक्षक दिन इंग्रजी भाषण 2

👨🏻‍🏫 शिक्षक दिन इंग्रजी भाषण 3

👨🏻‍🏫 शिक्षक दिन इंग्रजी भाषण 4

--------------------------------

📲 मराठी परिपाठ सूत्रसंचालन डाऊनलोड

📲 इंग्रजी परिपाठ सूत्रसंचालन डाऊनलोड

📲 संपूर्ण MP3 परिपाठ डाऊनलोड

--------------------------------

प्रार्थना व गीते ऐका व डाऊनलोड करा.

🎼 ध्यास आमुचा गुणवत्ता

🎼 सुंदर माझी शाळा गं

🎼 देवा मला शाळेत जायचं हाय 

🎼 आनंदाची शाळा आमची

🎼 आली पारू शाळेला

🎼 तू बुद्धी दे तू तेज दे

🎼 बलसागर भारत होवो

🎼 हा देश माझा याचे भान...

🎼 हीच आमुची प्रार्थना

🎼 नमस्कार माझा या ज्ञानमंदिरा 

🎼 घंटी बजी स्कुल की

🎼 सुबह सवेरे लेके तेरा नाम प्रभु 

🎼 इतनी शक्ती हमे दे ना दाता

🎼 स्कुल चले हम 1

🎼 स्कुल चले हम 2

🎼 वंदे मातरम

🎼 राष्ट्रगीत

--------------------------------

📲 शैक्षणिक WhatsApp ब्रॉडकास्ट लिस्ट JOIN करा👇🏻

📲 शैक्षणिक ज्ञानज्योती सावित्रीबाई टेलिग्राम ग्रुप JOIN करा👇🏻

https://t.me/+yQJWpHBZo79iMmM9

📲 शैक्षणिक ज्ञानज्योती सावित्रीबाई फेसबुक पेज JOIN करा👇🏻https://www.facebook.com/dnyanjyoti.savitribai.educationalpage/

Previous Post Next Post