शिक्षक दिन भाषणे | शिक्षक दिन छोटी भाषणे | शिक्षक दिन हिंदी माहिती | Teachers Day Hindi Short Speeches | गिरीश दारुंटे मनमाड | Girish Darunte Manmad

शिक्षक दिन हिंदी भाषण 1

DOWNLOAD PDF HERE

भारत में शिक्षक दिवस प्रति वर्ष ५ सितम्बर को मनाया जाता है। इस दिनांक को भारत के दूसरे राष्ट्रपती डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम से जाना जाता है । समाज के लिए शिक्षको द्वारा किये गए योगदाओं को श्रद्धांजलि का एक चिन्ह के रूप में शिक्षक दिवस मनाया जाता है ।

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा में कट्टर विश्वास रखते थे, और जाने माने विद्वान, राजनायक और आदर्श शिक्षक थे । वह एक महान स्वतन्त्रता सेनानी भी थे । वह एक महान दार्शनिक शिक्षक थे उनको अध्यापन के पेशे में एक गहरा प्यार था ।

शिक्षक दिवस पर शिक्षक और छात्र सामान्य रूप से विद्यालयों में जाते हैं, किन्तु सामान्य गतिविधियों एवं अध्ययन कार्य से अलग उत्सव, धन्यवाद और स्मरणं की गतिविधियाँ संपादित होती हैं कुछ विद्यालयों में इस दिन अध्यापन कार्य की जिम्मेदारी वरिष्ठ छात्रों द्वारा उठाई जाती हैं। भारतवर्ष के सभी संस्थानों में इस दिवस को गंभीरता से मनाया जाता है। शिक्षक भी अपने छात्रों को दिल से आशीर्वाद देतें हैं ।

इस दिन भारत के राष्ट्रपती द्वारा पुरस्कार देकर चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है विभिन्न राज्यों द्वारा भी शिक्षकों अनेक प्रकार के पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया जाता है ।

एक अच्छा शिल्पकार किसी भी प्रकार के पत्थरों को ताश कर उसे सुन्दर आकृति का रूप दे देता है। किसी भी सुन्दर मूर्ति को तराशने में शिल्पकार की बहुत बड़ी भूमिका होती है। इसी प्रकार एक अच्छा कुम्भार वही होता है जो गीली मिटटी को सही आकार जकर प्रदान कर उसे समाज के लिएए उपयोगी बर्तन अथवा एक सुन्दर मूर्ती का रूप दे देता है | यदि शिल्पकार और कुम्भार द्वारा तैयार की गयी मुत्य एवं बर्तन सुन्दर नहीं हैं तो वह जिस स्थान पे रखे उस स्थान को और अधिक विकृत स्वरुप ही प्रधान करेंगे। शिल्पकार एवं कुम्भार की भाँती ही स्कूलों में शिक्षकों को यह प्रथम दायित्व एवं कर्त्तव्य है की वह अपने यहां अध्ययनरत सभी बच्चों को इस प्रकार सेव सवारें और सजाएं की उनके द्वारा शिखित किये गए सभी बच्चे 'विश्व का प्रकाश' बनकर सारे विश्व को अपनी रौशनी से प्रकाशित कर सकें । इस प्रकार शिक्षक उस शिल्पकार या कुम्भार की भाँती होता है जो प्रत्येक बालक को समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप, एक सुंदरता का रूप प्रदान कर, उसे 'समाज का प्रकाश अथवा उसे विकृत रूप प्रदान कर 'समाज का अन्धकार मिटा सकता है ।

पर हम बहुत ही भाग्यशाली हैं के हमें ऐसे शिक्षक मिले जो हमें सही दिशा के ओर ले जा रहे हैं । इन्होने हममे इस काबिल बनाया के हम दुनिया के आगे अपना सर ऊंचा कर के जी सकें।

उन्होंने सिर्फ शिक्षा नहीं दी शिक्षा से बहुत बढ़कर दिया है। ऐसे महान शिक्षकों का मैं बहुत बहुत आभारी हूँ | उन्हें अपना सर झुका कर शुक्रिया करता हूँ ।

!! शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं | !!

संकलन : गिरीश दारुंटे, मनमाड-नाशिक

--------------------------------

इतरही उपयुक्त माहिती

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

👨🏻‍🏫 शिक्षक दिन मराठी सूत्रसंचालन

👨🏻‍🏫 डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जीवन

👨🏻‍🏫 डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन -परिचय

👨🏻‍🏫 डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन हिंदी

👨🏻‍🏫 शिक्षक दिन मराठी भाषण 1

👨🏻‍🏫 शिक्षक दिन मराठी भाषण 2

👨🏻‍🏫 शिक्षक दिन कविता

👨🏻‍🏫 शिक्षक दिन शायरी

👨🏻‍🏫 शिक्षक दिन हिंदी भाषण 1

👨🏻‍🏫 शिक्षक दिन हिंदी भाषण 2

👨🏻‍🏫 शिक्षक दिन इंग्रजी भाषण 1

👨🏻‍🏫 शिक्षक दिन इंग्रजी भाषण 2

👨🏻‍🏫 शिक्षक दिन इंग्रजी भाषण 3

👨🏻‍🏫 शिक्षक दिन इंग्रजी भाषण 4

--------------------------------

📲 मराठी परिपाठ सूत्रसंचालन डाऊनलोड

📲 इंग्रजी परिपाठ सूत्रसंचालन डाऊनलोड

📲 संपूर्ण MP3 परिपाठ डाऊनलोड

--------------------------------

प्रार्थना व गीते ऐका व डाऊनलोड करा.

🎼 ध्यास आमुचा गुणवत्ता

🎼 सुंदर माझी शाळा गं

🎼 देवा मला शाळेत जायचं हाय 

🎼 आनंदाची शाळा आमची

🎼 आली पारू शाळेला

🎼 तू बुद्धी दे तू तेज दे

🎼 बलसागर भारत होवो

🎼 हा देश माझा याचे भान...

🎼 हीच आमुची प्रार्थना

🎼 नमस्कार माझा या ज्ञानमंदिरा 

🎼 घंटी बजी स्कुल की

🎼 सुबह सवेरे लेके तेरा नाम प्रभु 

🎼 इतनी शक्ती हमे दे ना दाता

🎼 स्कुल चले हम 1

🎼 स्कुल चले हम 2

🎼 वंदे मातरम

🎼 राष्ट्रगीत

--------------------------------

📲 शैक्षणिक WhatsApp ब्रॉडकास्ट लिस्ट JOIN करा👇🏻

📲 शैक्षणिक ज्ञानज्योती सावित्रीबाई टेलिग्राम ग्रुप JOIN करा👇🏻

https://t.me/+yQJWpHBZo79iMmM9

📲 शैक्षणिक ज्ञानज्योती सावित्रीबाई फेसबुक पेज JOIN करा👇🏻https://www.facebook.com/dnyanjyoti.savitribai.educationalpage/

Previous Post Next Post