हिंदी क्या है ?
धरती का श्रृंगार है हिन्दी,
जीवन का आधार है हिन्दी ।
कभी लगे माँ की ममता सी,
कभी पिता का प्यार है हिन्दी ।
भाषा कौन जगत् में आला,
एक नहीं सौ बार है हिन्दी ।
नित नित बढ़ता इसका दायरा,
सात समंदर पार है हिन्दी ।
सिरमौर बनी जग में तो किन्तु,
देश में क्यों लाचार है हिन्दी ?
कुछ और सीख हिंदी की
संस्कृत की एक लाडली बेटी है हिंदी,
बहनों को साथ लेकर चलती है हिंदी ।
सुंदर है, मनोरम है, मीठी है, सरल है,
ओजस्विनी है और अनूठी है हिंदी
पाथेय है प्रवास में, परिचय का सूत्र है,
मैत्री को जोड़ने की साकल है हिंदी ।
पढ़ने व पढ़ाने में सहज है सुगम है,
साहित्य का असीम सागर है हिंदी |
वागेश्वरी का माथे पर वृहदहस्त है,
निश्चय ही वंदनीय माँ समान है हिंदी |
अंग्रेजी से भी इसका कोई बैर नही ?
उसको भी अपनेपन से लुभाती है हिंदी |
यू तो देश मे कई भाषाएं और है ?
पर राष्ट्र के माथे की बिंदी है हिंदी |
कुछ रोचक पंक्तिया
जन-जन की भाषा है हिंदी,
भारत की आशा है हिंदी ।
जिसने पूरे देश को जोड़े रखा है,
वो मजबूत धागा है हिंदी |
हिन्दुस्तान की गौरवगाथा है हिंदी,
एकता की अनुपम परम्परा है हिंदी |
जिसके गर्भ से रोज नई कोंपलें फूटती है,
ऐसी कामधेनु धरा है हिंदी |
जिसने गुलामी में क्रांति की आग जलाई,
ऐसे वीरों की प्रसूता है हिंदी |
जिसके बिना हिन्द थम जाए,
ऐसी जीवनरेखा है हिंदी |
जिसने काल को जीत लिया है,
ऐसी कालजयी भाषा है हिंदी |
सरल शब्दों में कहा जाए तो,
जीवन की परिभाषा है हिंदी |
कवी : किशोरसिंह निलकंठ
संकलन : गिरीश दारुंटे, मनमाड-नाशिक
┉┅━━━━━━•❀•━━━━━━┅┉
┉┅━━━━━━•❀•━━━━━━┅┉
प्रार्थना व गीते ऐका व डाऊनलोड करा.
🎼 सुबह सवेरे लेके तेरा नाम प्रभु
┉┅━━━━━━•❀•━━━━━━┅┉
https://t.me/+yQJWpHBZo79iMmM9
📲 शैक्षणिक ज्ञानज्योती सावित्रीबाई फेसबुक पेज JOIN करा👇🏻https://www.facebook.com/dnyanjyoti.savitribai.educationalpage/
┉┅━━━━━━•❀•━━━━━━┅┉