![]() |
शिवाजी महाराज हिंदी माहिती |
आदरणीय मंच, गुरुजन और यहाँ मेरे सहपाठीयो...
सबसे पहले मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को वंदन करती हुं | साहसी, वीर, पराक्रमी शिवराय प्रतिभाशाली व्यक्तित्व थे | शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को शिवनेरी दुर्ग पर हुआ था । उनके पिताजी का नाम शाहाजीराजे भोसले और माँ का नाम जिजाबाई भोसले था । माँ जिजामाता बचपन में उन्हें वीर पुरुषों की कहानियाँ सुनाती थी । जिस वजह से उनपर बचपनसे अच्छे संस्कार हुए |
उम्र की ७ साल से उनकी शिक्षा को प्रारंभ हुआ । उन्होने बहोतसी. विद्याये हासील की। 'छत्रपति शिवाजी महाराज का विवाह 1640 में सईबाई जी से हुआ । मुघल साम्राज्य के खिलाफ उन्होंने जंग छेड़ दी । और एक के एक करके कई दुर्ग जीतकर स्वराज्य स्थापन किया।
बीस साल लगातार अपने साहस, शौर्य और रण- कुशलता द्वारा शिवाजी महाराज ने अपने पिताजी की छोटीसी जागीर को एक स्वतंत्र्य तथा शक्तिशाली राज्य के रूप में स्थापित किया । ऐसे महान पुरुष का 3 अप्रैल 1680 स्वर्गवास हो गया |
जय भवानी, जय शिवाजी !!
Copyright Disclaimer : वरील साहित्य स्वनिर्मित असून विद्यार्थी व शिक्षक सहकार्य हेतूने तयार करण्यात आले आहे. ब्लॉगवरील माहिती कोणत्याही वेबसाईटवर / युट्युब चॅनलवर कॉपी करू नये.
इतरही शिवजयंती उपयुक्त माहिती
शीर्षकावर क्लिक करा.
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
↪️ सूत्रसंचालन-निर्मिती-गिरीश दारुंटे
↪️ Audio Flipbook-गिरीश दारुंटे
↪️ शिवजयंती प्रास्ताविक-गिरीश दारुंटे
↪️ चारोळ्या-निर्मिती-गिरीश दारुंटे
🎙️ मराठी, हिंदी व इंग्रजी भाषणे
↪️ शिवछत्रपती - स्वराज्याचे दैवत
↪️ महानयोद्धे शिवछत्रपती-इंग्रजी 1
↪️ राजे शिवाजी भोसले-इंग्रजी 3
📲 शैक्षणिक WhatsApp ब्रॉडकास्ट लिस्ट JOIN करा👇🏻
📲 शैक्षणिक ज्ञानज्योती सावित्रीबाई टेलिग्राम ग्रुप JOIN करा👇🏻
📲 शैक्षणिक ज्ञानज्योती सावित्रीबाई फेसबुक पेज JOIN करा👇🏻